रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने अचानक करवट ले ली है और वैशाख के महीने में सावन जैसा नजारा देखने को मिल रहा है। हर शाम तेज अंधड़ और हल्की बारिश लोगों को गर्मी से राहत दे रही है। बुधवार शाम को भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी हुई।
मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक प्रदेश के कुछ इलाकों में तेज हवा, गरज और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है। हालांकि, अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा जाएगा।
30 अप्रैल को बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से करीब 9.5 डिग्री कम है। वहीं रायपुर में सबसे ज्यादा 36.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। अचानक बदले मौसम के कारण कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हो रही है, जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है। बिलासपुर, जहां कुछ दिन पहले तापमान 44 डिग्री के करीब था, अब 33 डिग्री पर आ गया है।
रायपुर मौसम केंद्र के अनुसार, वर्तमान में एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से उत्तर केरल तक लगभग 1.5 किमी की ऊंचाई तक फैली हुई है, जिसकी वजह से यह बदलाव देखा जा रहा है। विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए कुछ इलाकों में तेज हवा और ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की है।