Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार धीमी, 15 जून के बाद रायपुर पहुंचने के आसार

Chhattisgarh Weather

Chhattisgarh Weather

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने 15 दिन पहले बस्तर से दस्तक दी थी, लेकिन अब तक वहीं अटका हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में यानी 14 जून के आसपास परिस्थितियां अनुकूल होने पर मानसूनी हवाएं बस्तर से आगे बढ़ेंगी और 15 जून के बाद रायपुर समेत मध्य छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश की संभावना बनेगी।

इस बीच बंगाल की उत्तर खाड़ी में 14 जून के आसपास एक नया मानसूनी सिस्टम विकसित होने जा रहा है। यह सिस्टम ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश होते हुए राजस्थान तक जाएगा, जिससे बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो से तीन दिनों में प्रदेश के 20 जिलों में तेज हवाओं, गरज-चमक और बारिश की संभावना है। बस्तर, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की जा सकती है।

प्रदेश के 15 जिलों के लिए येलो अलर्ट और बस्तर संभाग के चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लगातार ताजा अपडेट जारी करेगा।

Exit mobile version