छत्तीसगढ़ में मानसून की धमक: दुर्ग में रिकॉर्ड बारिश, रायपुर-बिलासपुर में जारी बूंदाबांदी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून अब रफ्तार पकड़ चुका है। प्रदेशभर में अच्छी बारिश हो रही है और कई जिलों में भारी वर्षा का सिलसिला जारी है। खासकर दुर्ग जिले में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, जहां 13 सेंटीमीटर वर्षा हुई है। इससे पहले दुर्ग कम बारिश वाले जिलों में गिना जा रहा था, लेकिन अब वहां झमाझम बारिश हो रही है।

राजधानी रायपुर में भी झमाझम बारिश

राजधानी रायपुर में भी बुधवार को सुबह तेज बारिश हुई। स्कूल जाने के दौरान कई बच्चे पूरी तरह भीग गए। इसके बाद दोपहर और शाम को भी रुक-रुक कर बारिश होती रही। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि गुरुवार यानी 11 जुलाई को भी रायपुर में बारिश जारी रह सकती है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मध्य छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। हालांकि 11 जुलाई के बाद बारिश की तीव्रता कुछ कम हो सकती है।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताए कारण

मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल एक निम्न दाब का क्षेत्र गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उससे लगे झारखंड के ऊपर स्थित है। इसके साथ ही ऊपरी हवा में चक्रीय परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है, जो पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है।

इसके अलावा मानसून द्रोणिका अमृतसर से लेकर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। साथ ही एक और द्रोणिका दक्षिण गुजरात, महाराष्ट्र, विदर्भ, दक्षिण छत्तीसगढ़ और ओडिशा होते हुए गंगेटिक पश्चिम बंगाल तक फैली है, जो 4.5 से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर है। एक तीसरी द्रोणिका पश्चिम असम से तेलंगाना होते हुए दक्षिण छत्तीसगढ़ तक फैली है, जिसकी ऊंचाई 3.1 किलोमीटर बताई गई है।

इन सभी मौसमी तंत्रों के कारण प्रदेश में 10 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर गरज-चमक और भारी बारिश की संभावना जताई गई है। खासकर मध्य छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा का असर देखने को मिल सकता है।

बिलासपुर में थोड़ी राहत, पर बारिश जारी

बिलासपुर में भी मानसून सक्रिय है। हालांकि पिछले दो दिनों में वर्षा की तीव्रता में थोड़ी कमी जरूर आई है, लेकिन दिनभर कभी भी हल्की से मध्यम बौछारें पड़ रही हैं। मंगलवार की तरह बुधवार को भी शहर में धूप और बादल के बीच आंख-मिचौली चलती रही और दोपहर में हल्की बारिश हुई।

9 जुलाई को बिलासपुर का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 2.9 डिग्री सेल्सियस कम है। प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस पेंड्रारोड में दर्ज किया गया।

आगे कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, 10 जुलाई को मध्य छत्तीसगढ़ में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। हालांकि 11 जुलाई से बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है। ऐसे में लोगों को अगले दो दिन तक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

You May Also Like

More From Author