Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

छत्तीसगढ़ में फिर सक्रिय हुआ मानसून, कई जिलों में बारिश की संभावना

Chhattisgarh Weather

Chhattisgarh Weather

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान पेण्ड्रा रोड में सर्वाधिक तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले चार दिनों तक दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना बनी रहेगी।

कहां-कहां हुई बारिश

पिछले 24 घंटों में छुईखदान और गंडई में 3-3 सेंटीमीटर, रघुनाथ नगर, साल्हेवारा, गुंडरदेही और सहसपुर-लोहारा में 2-2 सेंटीमीटर, जबकि बागबाहरा, बेरला, मैनपुर, रेंगाखारकला, साजा और गोबरा नवापारा में 1-1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

सिनॉप्टिक सिस्टम की स्थिति

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा इस समय 20°N/69°E, वेरावल, भरूच, उज्जैन, झांसी, शाहजहांपुर और 30°N/81°E से होकर गुजर रही है।

अगले कुछ दिनों का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। दो दिन बाद कई जिलों में बारिश और तेज हो सकती है, जिसमें मेघगर्जन और वज्रपात का भी खतरा रहेगा।

रायपुर का मौसम

राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान करीब 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से थोड़ा कम रहने का अनुमान है।

Exit mobile version