Chhattisgarh Weather: कहीं बारिश कहीं छाए काले बादल, जानें छत्तीसगढ़ में कब होगी मानसून की एंट्री

छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. रविवार को बस्तर, बिलासपुर और दुर्ग संभाल के जिलों में बारिश का हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि समुद्र से आ रही नमी वाली हवाओं का कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव हो रहा है. अगले 24 घंटे तक प्रदेश का मौसम कुछ ऐसा ही बना रहेगा. इसके बाद दिन का पारा 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है. बता दें कि शनिवार को रायपुर और बिलासपुर का दिन का तापमान औसर से 5 डिग्री कम रहा. बाकि जिलों का तापमान भी 33 से 38 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया.

मौसम विभाग की मानें तो बस्तर संभाग और आसपास के जिलों में आने वाले कुछ दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. वहीं सुकमा जिले में रविवार को तेज बारिश हुई. तोंगपाल 50.6, छिंदगढ़ 90.2, गादीरास 32.7, सुकमा 120.3 और कोंटा में 29.8 एमएम बारिश हुई है.

छत्तीसगढ़ में इस बार नौतपा ज़्यादा नहीं तपेगा. वेदर एक्सपर्ट गायत्री वीणा का कहना है कि जिस तरह के हालात अभी बन रहे हैं, उसे देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार गर्मी बगैर लू के ही गुजर जाएगी. नौतपा के एक सप्ताह पहले राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बदली-बारिश की स्थिति बन रही है. इस दौरान तापमान में वृद्धि के आसार नहीं हैं. ऐसे में लू जैसी स्थिति भी नहीं होगी. वहीं मानसून के आने से पहले ही खुशखबरी आ गई है. अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इस बार प्रदेश में बारिश सामान्य से 6 प्रतिशत अधिक रहेगी. पिछले साल बारिश सामान्य से 6 फीसदी कम रही थी.

माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में जून के दूसरे हफ्ते तक मानसून की एंट्री हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि 12 से 15 जून के बीच प्रदेश में मानसून दस्तक दे सकता है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में मानसून सबसे पहले बस्तर पहुंचता है. उसके बाद प्रदेश के दूसरे इलाकों में एक्टिव होता है. फिलहाल छत्तीसगढ़ के कई जिलों में प्री मानसून की फुहारें पड़ रही है. इससे प्रदेश के कई जिलों में मौसम काफी सुहाना हो गया है.

You May Also Like

More From Author