बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शुक्रवार को एक सरकारी स्कूल में अनोखा दृश्य देखने को मिला, जब सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के सांसद चिंतामणि महाराज खुद शिक्षक की भूमिका में नजर आए। सांसद ने न केवल स्कूल का निरीक्षण किया, बल्कि बच्चों के बीच जाकर उन्हें पढ़ाया भी।
दरअसल, सांसद चिंतामणि महाराज आज शासकीय हाई स्कूल शंकरगढ़, दुर्गापुर के औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल की साफ-सफाई, कक्षाओं की स्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति और विद्यार्थियों की उपस्थिति का जायजा लिया। स्कूल की व्यवस्थाओं को देखकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान जब सांसद कक्षा में पहुंचे, तो उन्होंने बच्चों के बीच बैठकर कुछ समय तक शिक्षक की भूमिका निभाई। सुबह करीब 11 बजे उन्होंने पहली कक्षा के छात्रों को हिंदी विषय पढ़ाया, जिसमें उन्होंने छात्रों को मात्राओं की बारीकियों को आसान तरीके से समझाया।
कक्षा में बच्चों के साथ उनका संवाद सहज और प्रेरणादायक रहा। छात्र-छात्राओं ने सांसद से कई सवाल पूछे, जिनका उन्होंने सरल भाषा में उत्तर दिया। बच्चों ने सांसद की बातों को बड़े ध्यान और उत्साह से सुना और सीखा।