Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

MP Crime News : कॉलेज के सामने दिनदहाड़े अपहरण, कार लेकर आए और लड़की लेकर फरार

MP News : धार जिला मुख्यालय के पास पीजी कॉलेज से दिनदहाड़े छात्रा के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीजी कॉलेज मे परीक्षा देने आई छात्रा को 6 युवकों ने मिलकर किडनैप कर लिया और फरार हो गए। घटना बुधवार देर शाम की है।

छात्रा के सनसनीखेज अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना में छानबीन में लगी हुई है। अबतक आरोपियों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन से छात्र को तलाश रही है।

जानकारी के अनुसार, छात्रा एमए के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देने गई थी और सहेलियों के साथ वापस लौट रही थी। इसी दौरान 5 से 6 युवक बिना नंबर की कार से वहां आए और छात्रा के पास कार रोकी। वह कुछ समझ पाती इससे पहले ही युवकों ने उसका हाथ पकड़ा और कार में खींच लिया।

छात्रा की सहेलियों ने बचाने की कोशिश की लेकिन युवकों की संख्या ज्यादा होने से वे कुछ नहीं कर पाईं। मौके पर मौजूद लोग भी देखते रह गए। सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर जांच शुरू करते हुए टोल समेत थानों को अलर्ट करते हुए नाकाबंदी की। देर रात तक छात्रा का पता नहीं चला।

Exit mobile version