Jashpur : शिक्षा के क्षेत्र में जशपुर जिला निरंतर प्रगति की ओर है, जहां नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप आगामी सत्र से अध्ययन अध्यापन की तैयारी है वहीं दूसरी ओर शिक्षा के क्षेत्र में जिले से सकारात्मक ख़बर निकल कर सामने आ रही है, जो गर्व करने वाला है।
जशपुर जिले के मुकेश कुमार जो संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर से 10 दिसंबर 2023 को हिंदी विषय में 33 रिक्त पदों के लिए शोध कार्य हेतु प्रवेश परीक्षा दिए थे उसका रिजल्ट कल आया जिसमें उन्होंने उक्त प्रवेश परीक्षा में क्वालीफाई कर सफलता अर्जित कर लिए हैं,जो जशपुर जिला के लिए गर्व का विषय है। वे अब पी एच डी करने के लिए क्वालीफाई हो गए हैं।
मुकेश कुमार जशपुरिया साहित्य में विशेष रुचि रखते हैं साथ में वे अपनी स्थानीय भाषा/बोली में साहित्यिक रचना भी करते हैं, छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग रायपुर में जशपुर जिला के जिला समन्वयक भी हैं। प्रगतिशील लेखक संघ के जिला सचिव का भी दायित्व संभाल रहे हैं। मुकेश कुमार वर्तमान में शासकीय प्राथमिक शाला दास डुमरटोली विकासखंड जशपुर जिला जशपुर में शिक्षक हैं,उनके पढ़ाने का तरीका अनोखा है, उनका गजब स्टाइल बच्चों को बहुत भाता है।
मुकेश कुमार ने बताया की शिक्षा और साहित्य एक दूसरे के पूरक हैं, साहित्य ही भूत ,वर्तमान और भविष्य के लिए दर्पण का कार्य करता है। उन्होंने बताया की प्रवेश परीक्षा की तैयारी में विशेष मार्गदर्शन प्रगतिशील लेखक संघ के जिला जशपुर अध्यक्ष डॉ कुसुम माधुरी टोप्पो सहायक प्राध्यापक कांसाबेल महाविद्यालय एवम प्रगतिशील लेखक संघ के जिला कोषाध्यक्ष जॉन हेमिल्टन टोप्पो का अमूल्य सहयोग सहयोग रहा है, उनके सफल मार्गदर्शन ही सफलता का मार्ग प्रशस्त किया।
मुकेश कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय पत्नी बबिता बुनकर एवम माता सनमती बाई पिता रविद्र राम, सासु मां मित्री देवी एवम ससुर जी रामचंद्र राम जी को समर्पित किए हैं उनके सपोर्ट के बिना ये सफलता मिलना असंभव था।