Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना: मुंगेली में 192 जोड़े बने जीवनसाथी, डिप्टी सीएम साव ने दिया आशीर्वाद

मुंगेली। मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के तहत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में भव्य सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 192 जोड़े पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह बंधन में बंधे। वर-वधू एवं उनके परिजनों में खासा उत्साह देखा गया। विवाह से पहले बाजे-गाजे के साथ बारात निकाली गई, जहां सभी दूल्हों का भव्य स्वागत हुआ।

सपत्नी पहुंचे डिप्टी सीएम अरुण साव

इस अवसर पर डिप्टी सीएम अरुण साव अपनी धर्मपत्नी मीना साव के साथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और योजना के तहत 35-35 हजार रुपये के चेक एवं उपहार भेंट किए।

सम्माननीय अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की छवि के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। समारोह में मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, वनमंडलाधिकारी संजय यादव, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पांडेय समेत कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

गरीब परिवारों के लिए वरदान बनी योजना – डिप्टी सीएम

डिप्टी सीएम साव ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार गरीब परिवारों की आर्थिक परेशानियों को कम करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा:

“विवाह और इलाज दो बड़े खर्च होते हैं, जिनका बोझ अब सरकार उठा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है, वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने गरीब परिवारों के लिए कन्या विवाह योजना को सशक्त बनाया है।”

विधायक पुन्नूलाल मोहले की अपील

विधायक पुन्नूलाल मोहले ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को 35-35 हजार रुपये का चेक और 15 हजार रुपये के उपहार दिए गए हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

नवविवाहित जोड़ों ने जताया आभार

शादी के बाद नवविवाहित जोड़ों ने मीडिया से कहा कि सरकारी योजना से उन्हें बड़ा लाभ मिला है।

“अलग-अलग विवाह करने में जो खर्च आता, उसकी भी बचत हुई है और पूरे रीति-रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुआ। हम मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के आभारी हैं।”

Exit mobile version