रायपुर-दुर्ग सेक्शन में 26 घंटे का नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य, कई ट्रेनें रद्द…

रायपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल में रायपुर-दुर्ग सेक्शन के अंतर्गत 28 दिसंबर से 29 दिसंबर 2024 तक 26 घंटे का नॉन-इंटरलॉकिंग अपग्रेडेशन कार्य किया जाएगा। सरोना और कुम्हारी के बीच ऑटोमेटिक सिगनलिंग और अधोसंरचना विकास के तहत किए जा रहे इस कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया गया है। इनमें मेमू पैसेंजर, स्पेशल ट्रेनें और लंबी दूरी की गाड़ियां शामिल हैं।

रद्द की गई गाड़ियां:

  1. 08701-08704: रायपुर-दुर्ग और दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर (29 दिसंबर)
  2. 08707-08708: रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल (28-29 दिसंबर)
  3. 08709-08710: रायपुर-डोंगरगढ़ और डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर (28-29 दिसंबर)
  4. 08717-08718: रायपुर-दुर्ग और दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर (28 दिसंबर)
  5. अन्य कई मेमू और डेमू ट्रेनों को भी इन तिथियों में रद्द किया गया है।

गंतव्य से पहले समाप्त/शुरू होने वाली गाड़ियां:

  1. 08862-08861: झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर में समाप्त/शुरू।
  2. 08816-08815: अंतागढ़-रायपुर डेमू पैसेंजर दुर्ग में समाप्त/शुरू।
  3. 08277-08278: टीटलागढ़-रायपुर पैसेंजर आरंग महानदी में समाप्त/शुरू।
  4. अन्य ट्रेनें भी विभिन्न स्टेशनों पर समाप्त या प्रारंभ की जाएंगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले अपने गाड़ी के समय और स्थिति की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से प्राप्त करें।

You May Also Like

More From Author