Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

जल जीवन मिशन में लापरवाही पर सख्ती: 70 ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस

छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत कामों में हो रही लापरवाही अब ठेकेदारों पर भारी पड़ रही है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने मुंगेली जिले में समय-सीमा के भीतर कार्य पूर्ण नहीं करने वाले 70 ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। विभाग ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही अधूरे कार्य पूरे नहीं किए गए तो संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यह सख्त कदम जल जीवन मिशन के सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुल हक के हाल ही में हुए मुंगेली दौरे के बाद उठाया गया है। दौरे के दौरान उन्होंने कलेक्टर कुंदन कुमार के साथ जिले के कई गांवों में मिशन के अंतर्गत चल रही पेयजल परियोजनाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सामने आया कि अनेक योजनाएं तय समय-सीमा से पीछे चल रही हैं और कार्यों में ठेकेदारों की लापरवाही एक बड़ी वजह है।

समीक्षा बैठक में सचिव हक ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीणों को समय पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे में कार्यों में तेजी लाई जाए और लापरवाह ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि मिशन के लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जा सके।

Exit mobile version