मुनमुन दत्ता ने सगाई और प्रेगनेंसी की खबरों पर दिया रिएक्शन

Munmun Dutta & Raj Anadkat : तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में, उनके और टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट के साथ सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिन पर मुनमुन ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें अफवाह बताया था।

दिल की बात:

अब, एक्ट्रेस ने अपनी शादी और सगाई की खबरों पर रिएक्शन देते हुए दिल की बात कही है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “ये बहुत फनी है कि फेक न्यूज कैसे आग की तरह फैल जाती हैं और बूमरैंग की तरह बार- बार वापस आती हैं। चीजों को एक बार फिर साफ कर रही हूं.! ना कोई सगाई हुई है ना शादी और ना ही मैं प्रेग्नेंट हूं

बंगाली जीन:

मुनमुन ने आगे लिखा, ‘और अगर मैं कभी शादी करुंगी, चाहे वह यंग लड़का हो बूढ़ा आदमी… मैं गर्व से स्वीकार करुंगी… हनी! ये मेरे बंगाली जीन में हैं. हमेशा गर्व और बहादुर रहूंगूी. जय मां दुर्गा’

फेक चीजों पर एनर्जी नहीं

आखिर में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘अपनी एनर्जी को मैं और फेक चीजों पर और जाया नहीं करुंगी.. लाइफ में अच्छी चीजों की ओर बढ़ना चाहती हूं’

बता दें कि, 13 मार्च को मुनमुन दत्ता और राज अनादकट की सगाई की खबरें अचानक से वायरल होने लगी | हालांकि एक्ट्रेस ने इन खबरों को अफवाह बताते हुए एक बयान जारी किया था, जिसमें उन्होंने इन खबरों को सिरे से नकार दिया था। इसके बाद राज अनादकट ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अफवाहों को खारिज किया था।

You May Also Like

More From Author