बंद ईट भट्टे के पास मिले तीन नरकंकाल, लापता महिला और बच्चों की होने की आशंका

Balrampur : बलरामपुर जिले के दहेजवार पंचायत में स्थित एक बंद पड़े फ्लाई ऐश ईट भट्टे के पास तीन नरकंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

लापता महिला और बच्चों से संबंध की आशंका

इस बीच, जशपुर के कुनकुरी का रहने वाला बिट्टू श्रीवास ने आशंका जताई है कि मिले नरकंकाल उसकी मौसी कौशल्या ठाकुर, भाई मिंटू ठाकुर और बहन मुक्तावती उर्फ मुस्कान ठाकुर के हो सकते हैं। ये तीनों 27 सितंबर से लापता हैं।

बिट्टू ने बताया कि उसकी मौसी और उसके बच्चे बाजार जाने के लिए निकले थे और तब से लापता हैं। उन्होंने बताया कि उनकी मौसी के पति सूरजदेव ठाकुर ने झारखंड के गढ़वा जिले के बरगढ़ में रहने वाले आरिफ अंसारी पर शक जताया है, जो अक्सर उनके घर आता जाता था। सूरजदेव ने आरिफ के खिलाफ कुसुमी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। आरिफ ने अपने भाई मुख्तार अंसारी पर शक जताया है।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने सूरजदेव ठाकुर को लेकर बलरामपुर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। अगर मिले नरकंकाल लापता महिला और बच्चों के हैं, तो पुलिस उनका डीएनए टेस्ट कराएगी।

You May Also Like

More From Author