6 मार्च को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की पदयात्रा पहुंचेगी अयोध्या, करेगी रामलला के दर्शन

Faiz Khan : रामलला के दर्शन हेतु मुस्लिम राष्ट्रीय मंच द्वारा अयोजित “रामराज सद्भावना पदयात्रा” दिनांक 23 फरवरी 2024 को कामतानाथ चित्रकूट से 325 किमी की दूरी 13 दिन में तय करके 6 मार्च को अयोध्या पहुंचेगी।

मोहम्मद फैज़ खान, चित्रकूट से पैदल चलकर पहाड़ी बुजुर्ग, राजापुर, कौशांबी, प्रयागराज, फाफामऊ, मऊ आइमा, प्रतापगढ़, कोहड़ौर, सुल्तानपुर, भरत कुंड मार्ग से पैदल चलते हुए अपने सैकड़ों मुस्लिम साथियों के साथ अयोध्या पहुंच कर रामलला के दर्शन करेंगे|

दर्शन कार्यक्रम में विशेष रूप से मौलाना राव मुशर्रफ पुंडीर, ठाकुर राजा रईस, सैय्यद मुहम्मद हबीबुल्लाह, मोहम्मद इरफान शेख, शाकिर हुसैन, अमीर अली, दिलदार हुसैन बेग, इस्लाम सुलतानी, जनाब जहीर हबीबी, शाह आलम, लतीफ़ साहब हाशमी बाबा, सैफ रज़ा हबीबी, मोहम्मद रिज़वान सहित सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम उपस्थित रहेंगे|

विदित हो कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का संकल्प है कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद भारतभर से मुस्लिम अयोध्या पहुंच कर रामलला के दर्शन करेंगे इसी क्रम में हजारों की संख्या में मुस्लिम रामलला के लगातार दर्शन कर रहे हैं।

You May Also Like

More From Author