Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

MY LIFE MY STYLE

interior

समय बदल रहा है। महिलाएं हाउस वाइफ की जगह होम मेकर हो गई हैं। वे स्टाइलिश हैं, ट्रैंडी हैं, फैशनेबल हैं, सिर्फ घर के बाहर नहीं, घर के भीतर भी। फिर क्यों न वो
जगह भी मॉडर्न लुक लिए हो, जहां उनका सबसे ज्यादा वक्त बीतता है। कुछ समय पहले की बात करें, तो लोग पूरे घर के इंटीरियर पर तो ध्यान देते थे, लेकिन
किचन को एक खास लुक देने की बात को नजरअंदाज कर जाते थे, जबकि देश की आधी आबादी का सबसे ज्यादा समय वहीं गुजरता है। अब समय बदला…नए दौर ने करवट ली… अब महिलाएं किचन को अपने हिसाब से अत्याधुनिक ढंग से तैयार करवा रही हैं। इसमें इस बात का भी खास ख्याल रखा जा रहा है कि उनका किचन ऑर्गनाइज्ड रहने के साथ-साथ उसकी साफ- सफाई भी आसानी से हो सके, वेंटिलेशन ठीक हो और पर्याप्त सूरज की रोशनी आती हो। जी हां हम यहां सीधे तौर पर बात कर रहे है मॉड्यूलर किचन की… इन्हें उपलब्ध स्पेस को ध्यान में रखकर बनाने के साथ-साथ…खाना बनाने संबंधी आदतों को भी ध्यान में रखकर बनाया जाता है मॉड्यूलर किचन में अलमारियां, रैक और शेल्फ मीडियम डेंसिटी फाइबर या फिर वुड के बने होते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि कंपनी आपकी पसंद व जरूरत के अनुसार किचन तैयार कर देती है। इसमें स्पेस का बेहतरीन उपयोग होता है, साथ ही घर बदलने पर इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का भी विकल्प हो सकता है। कैसा हो आपका मॉड्यूलर किचन (हेडर)

कैसा हो आपका मॉड्यूलर किचन

वास्तु टिप्स

Exit mobile version