Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Nandkumar Sai Resignation: नंदकुमार साय ने छोड़ा कांग्रेस का दामन, 8 महीने पहले बीजेपी से दिया था इस्तीफा

Nandkumar sai resignation

Nandkumar sai resignation

Nandkumar Sai Resignation: रायपुर ; मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद से पार्टी के दिग्गज नेताओं का दलबदल जारी है। इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय ने भी कांग्रेस का दामन छोड़ अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि नंदकुमार साय हाल ही में बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए थे। महज कुछ महीनों के अंदर आदिवासी नेता के पार्टी छोड़ने से कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है।

30 अप्रैल को साय ने बीजेपी से दिया था इस्तीफा:

Nandkumar Sai Resignation: बता दें कि इसी साल 30 अप्रैल को नंदकुमार साय ने बीजेपी से इस्तीफा देते हुए पार्टी के सभी जिम्मेदारियों से खुद को अलग कर लिया था। इसके अगले दिन एक मई को नंदकुमार साय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ली थी।इसके बाद उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम का अध्यक्ष नियुक्त किया था। साथ ही कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया था।

Exit mobile version