पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर आज रायपुर में धरने पर बैठेंगे, कोरबा कलेक्टर को हटाने की मांग

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर शनिवार को राजधानी रायपुर में अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने वाले हैं। कंवर ने कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत पर गंभीर आरोप लगाते हुए 14 बिंदुओं पर शिकायत की थी और उन्हें पद से हटाने की मांग की है।

कंवर ने चेतावनी दी थी कि यदि 4 अक्टूबर तक कार्रवाई नहीं हुई तो वे धरना देंगे। शुक्रवार को वे रायपुर पहुंच चुके हैं और आज से धरने की शुरुआत करेंगे।

इस मामले में राज्य शासन ने कंवर के शिकायती पत्र पर बिलासपुर संभागायुक्त सुनील जैन से जांच प्रतिवेदन मांगा है। हालांकि संभागायुक्त का कहना है कि शासन से जांच को लेकर अभी तक कोई लिखित आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। वहीं सूत्रों का कहना है कि शासन स्तर पर आदेश जारी हो चुका है और जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उधर, कंवर इस पूरे प्रकरण में सरकार के रवैए से असंतुष्ट बताए जा रहे हैं। उनके करीबी बताते हैं कि वे पहले भी अनियमितताओं की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। आज उनके धरने में समर्थकों के भी शामिल होने की संभावना है।

You May Also Like

More From Author