Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, वरिष्ठ IPS की पदोन्नति पर उठाए सवाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर ने एक बार फिर से राज्य की नौकरशाही में अनियमितता का मुद्दा उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। इस बार उन्होंने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हिमांशु गुप्ता की डीजी (डायरेक्टर जनरल) पद पर हुई पदोन्नति को नियमों के खिलाफ बताया है।

अपने पत्र में कंवर ने आरोप लगाया है कि हिमांशु गुप्ता ने कुछ अधिकारियों के साथ मिलकर डीजी पद की पदोन्नति प्राप्त की, जबकि नियमों के अनुसार उन्हें यह पदोन्नति नहीं मिलनी चाहिए थी। उन्होंने मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच कर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

कंवर ने पत्र में उल्लेख किया है कि हिमांशु गुप्ता 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं जिन्हें शुरुआत में त्रिपुरा कैडर मिला था। बाद में उन्होंने स्वयं की मांग पर मध्यप्रदेश कैडर में स्थानांतरित होने का अनुरोध किया, और वर्ष 2000 में मध्यप्रदेश के विभाजन के बाद उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर आबंटित किया गया।

उन्होंने दावा किया कि हिमांशु गुप्ता का नाम मध्यप्रदेश कैडर की 1994 बैच की पदक्रम सूची में अंतिम स्थान पर होना चाहिए था, लेकिन नियमों की अनदेखी करते हुए उन्हें गलत तरीके से उच्च पद पर पदोन्नति दी गई। पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि वरिष्ठता क्रम में शिवराम प्रसाद कल्लूरी को हिमांशु गुप्ता से पहले डीजी के पद पर पदोन्नत किया जाना चाहिए था।

पत्र में कंवर ने यह भी आरोप लगाया कि हिमांशु गुप्ता ने गृह विभाग के कुछ अधिकारियों से सांठगांठ कर फर्जी दस्तावेज तैयार करवाए और संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को पदोन्नति की तारीख संबंधी भ्रामक जानकारी भेजी। उन्होंने इस प्रकार की गतिविधियों को गंभीर षड्यंत्र बताया है।

ननकी राम कंवर ने प्रधानमंत्री मोदी से अनुरोध किया है कि रिव्यू डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) के मुताबिक गुरजिन्दर पाल सिंह की पदोन्नति 2 जुलाई 2024 से की जानी थी और 5 फरवरी 2025 को रिक्त होने वाले डीजीपी पद पर नियुक्ति होनी चाहिए थी। लेकिन अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव और अन्य अधिकारियों ने मिलीभगत कर UPSC को गलत जानकारी भेज दी, जिससे हिमांशु गुप्ता को लाभ मिला।

Exit mobile version