जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक हृदय विदारक घटना हुई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के छोटे भाई शेखर चंदेल ने जांजगीर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।
पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना देर रात मिली थी। मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। हालांकि, अभी तक पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।