नारायणपुर । नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में काम कर रहे डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने आज जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कार्य 2–3 घंटे के लिए ठप कर दिया। यह विरोध पिछले 9 माह से लंबित CRMC (नक्सल क्षेत्र प्रोत्साहन राशि) के भुगतान को लेकर किया गया।
स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि वे सबसे कठिन परिस्थितियों में काम कर रहे हैं—बम धमकी वाले क्षेत्रों में ट्रायजिंग, नक्सल घटनाओं के पोस्टमार्टम और दूरदराज के इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना। इसके बावजूद उन्हें 9 माह से प्रोत्साहन राशि नहीं मिली।
कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साई, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ की आयुक्त और NHM प्रबंध निदेशक डॉ. प्रियंका जे. शुक्ला से सवाल किया कि इस भुगतान में देरी क्यों हो रही है। उन्होंने कहा कि समीपवर्ती कोंडागांव जिले को मार्च 2025 तक की CRMC राशि मिल चुकी है, जबकि नारायणपुर जैसे संवेदनशील जिले को नजरअंदाज किया जा रहा है, जिससे उनका मनोबल गिर रहा है।
स्वास्थ्यकर्मियों ने चेतावनी दी कि यदि लंबित राशि का भुगतान जल्द नहीं हुआ तो विरोध प्रदर्शन और तेज़ किया जाएगा। गौरतलब है कि इस मुद्दे पर उन्होंने पहले भी कई ज्ञापन सौंपे हैं, जिसमें 7 अगस्त 2025 को स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव को आवेदन देने की बात शामिल है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।