रायपुर। नंदनवन पक्षी विहार में पिछले दस वर्षों से लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा तेंदुआ नरसिंह अब इस दुनिया में नहीं रहा। ढाई महीने से बीमारी से जूझ रहे नरसिंह की मौत हो गई है।
जंगल सफारी वनमंडल के अनुसार, 16 वर्षीय नरसिंह को बढ़ते ट्यूमर के कारण भोजन, पानी और दवाओं का सेवन करना बेहद मुश्किल हो गया था। हालत बिगड़ने पर उसे बचाया नहीं जा सका।
नरसिंह को वर्ष 2014 में बालोद परिक्षेत्र से रेस्क्यू कर नंदनवन लाया गया था। तब से वह यहां आने वाले पर्यटकों का खास आकर्षण बना हुआ था।
वन विभाग ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद नरसिंह का विधिवत अंतिम संस्कार कर दिया गया। नंदनवन के चार तेंदुओं में से एक रहे नरसिंह की मौत के बाद बाकी तेंदुओं को जंगल सफारी में शिफ्ट किए जाने की प्रक्रिया भी जारी है।
क्या आप इस खबर के लिए एक श्रद्धांजलि पोस्टर या सोशल मीडिया श्रद्धांजलि संदेश बनवाना चाहेंगे?