National School Sports Competition: राजनांदगांव में हुए 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 4 जनवरी से 8 जनवरी 2024 तक आयोजन में सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के उत्कृष्ट राष्ट्रीय खिलाड़ी अथर्व प्रताप सिंह, श्रेयांस सोनी व इलिसिबा तिर्की सम्लित होकर छत्तीसगढ़ राज्य के टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए सब – जुनियर बास्केटबाल राष्ट्रीय प्रतियोगिता के बालक वर्ग में अथर्व प्रताप सिंह व श्रेयांस सोनी की गोल्ड मेडल व जूनियर U-17 बास्केटबाल राष्ट्रीय प्रतियोगिता बालिका वर्ग में कु. इलिसिबा तिर्की की गोल्ड मेडल जीते।
National School Sports Competition: राष्ट्रीय प्रशिक्षक राजेश प्रताप सिंह के मुताबिक सरगुजा जिले की स्थानीय प्रतिभाएं जूनियर और सब जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रही हैं। दो दशकों से, सर्गुजा जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन शहर और इसके आसपास के बच्चों को मुफ्त बास्केटबॉल शिक्षा प्रदान कर रहा है। इसके अलावा, एसोसिएशन खिलाड़ियों के लिए मुफ्त जूते और कपड़े उपलब्ध कराता है। इसके चलते सरगुजा जिले में संघ लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय स्तर के ग्राउंड की मांग कर रहे थे।
National School Sports Competition: सरगुजा जिला बास्केटबॉल संघ के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीते और संघ के संरक्षक अनिल सिंह मेजर, अध्यक्ष अदितेश्वर शरण सिंहदेव जी, उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, डीके सोनी, अमितेश पांडे और गौरव सिंह, के. पी. सिंह से खिलाड़ियों को बधाई मिली। ,धनेश प्रताप सिंह, दीपक सोनी, विजय सिंह, वेदांत तिवारी,रघुनाथ मुखर्जी,सौरभ सिन्हा,अभिमन्यु सिंह,गौरव सोनी,रजत सिंह,आबिद हुसैन,खुशबू गुप्ता,प्रियंका पैकरा,प्रिया जयसवाल,प्रज्ञा मिश्रा, एवं सरगुजा के सभी लोग ज़िला।