Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

बीरगांव महाविद्यालय में “राष्ट्रीय युवा दिवस” का भव्य आयोजन

बीरगांव। शहीद नंदकुमार पटेल शासकीय महाविद्यालय में 11 जनवरी 2025 को “राष्ट्रीय युवा दिवस” के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. प्रीति शर्मा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) और समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के अध्यात्म और दर्शन पर व्याख्यान रखा गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में शासकीय महाविद्यालय माना कैंप रायपुर के सहायक प्राध्यापक डॉ. अनुपम शर्मा उपस्थित थे।

विवेकानंद जी के आदर्शों पर प्रकाश

डॉ. अनुपम शर्मा ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद के विचारों, आदर्शों और उनके जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद का जीवन भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उनके द्वारा दिया गया मंत्र “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक मंजिल प्राप्त न हो जाए” आज भी प्रासंगिक है। विवेकानंद के वेदांत दर्शन, आत्म-संयम, भक्ति, माया और भगवद्गीता जैसे विषयों पर उनके विचारों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया गया।

सेवा और समर्पण की प्रेरणा

डॉ. शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को आगामी सात दिवसीय शिविर में सेवा और समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं को विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने चरित्र और कौशल को निखारने का आह्वान किया।

विद्यार्थियों ने रखे विचार

महाविद्यालय के विद्यार्थियों रूपेंद्र, सौम्या, कार्तिक, आयुषी, अरमान और दीपा ने स्वामी विवेकानंद के प्रेरक विचारों से जुड़े अपने अनुभव और संकल्प साझा किए। सभी ने उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का वादा किया।

अन्य विशेष योगदान

कार्यक्रम का संचालन NSS की कार्यक्रम अधिकारी और समाजशास्त्र विभाग की प्रमुख डॉ. कविता कोसरिया ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मनोज कुमार शर्मा, सहायक प्राध्यापक गणित, ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. ज्ञानेंद्र शुक्ला, डॉ. एच.एल. वर्मा, श्रीमती सौम्या रामटेके, डॉ. जांगड़े, रोज़मीना, अनुराधा कार्तिकेय सहित अन्य प्राध्यापक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

यह आयोजन न केवल स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन को समझने का अवसर बना, बल्कि छात्रों को उनके विचारों से प्रेरित होकर अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

Exit mobile version