बिटिया जन्मोत्सव : 101 बेटियों की पूजा, माता- पिता का किया सम्मान

Raipur : नवरात्रि के पावन अवसर पर, नव सृजन मंच ने रायपुर के वृंदावन हॉल में “बिटिया जन्मोत्सव” का एक उत्साहपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीएम विष्णुदेव साय की पत्नी कौशल्या साय थी.

इस कार्यक्रम में 6 माह से कम उम्र की 101 बेटियों का पूजन किया गया और उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया। यह एक विशेष पहल थी जिसके माध्यम से मंच ने बेटियों के महत्व और समाज में उनकी भूमिका को रेखांकित किया।

नवरात्रि के पावन अवसर पर 101 कन्याओं को देवी मां का स्वरूप मानकर उनका पूजन किया गया। 6 माह से कम उम्र की बेटियों वाले माता-पिता को सम्मानित किया गया और उन्हें बेटी के पालन-पोषण के लिए आवश्यक वस्तुएं भेंट स्वरूप प्रदान की गईं। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को “नारी शक्ति सृजन सम्मान” से सम्मानित किया गया। इनमें ज्योति सिंह (पत्रकारिता), डॉ रश्मि दुबे (चिकित्सा), अदिति पटेल (सुरक्षा), मीना यादव (पुलिस), डॉ विधा सिंह (लोक गायिका), खुशी जैन (नृत्यांगना), श्रुति नंदा (मेकअप आर्टिस्ट), डॉ प्रिया राव (विधि विशेषज्ञ) और नेहा यादव (अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी) जैसी हस्तियां शामिल थीं।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कौशल्या साय ने अपने उद्बोधन में नवरात्रि की सभी महिलाओं को बधाई दीं और नव सृजन मंच द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज का आधार स्तंभ हैं और उनकी शक्ति समाज को प्रगति के पथ पर अग्रसर करती है। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपनी बेटियों को शिक्षित और सशक्त बनाएं ताकि वे समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।

नव सृजन मंच के अध्यक्ष का संदेश

नव सृजन मंच के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया कि बिटिया जन्मोत्सव का कार्यक्रम पिछले 8 वर्षों से मनाया जा रहा है। चैत्र और शारदीय नवरात्रि के अवसर पर बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए यह आयोजन किया जाता है। अब तक 8000 से अधिक परिवारों को संस्था द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

यह आयोजन निश्चित रूप से बेटियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

You May Also Like

More From Author