Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

नक्सली साजिश नाकाम! जंगलों से मिला बारूद और देशी बंदूक का जखीरा

गरियाबंद: नक्सलवाद पर लगाम कसने की दिशा में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से सटे ओडिशा के नुआपड़ा जिले के बोडेन थाना क्षेत्र के काटफाड़ और छातापानी जंगलों में सुरक्षाबलों ने 25 जुलाई को संयुक्त एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों का बड़ा डंप बरामद किया है।

इस अभियान को विश्वसनीय खुफिया सूचना के आधार पर डीवीएफ (DVF) नुआपड़ा और सीआरपीएफ की डी/19 बटालियन (गर्जनपानी कंपनी ऑपरेटिंग बेस) ने अंजाम दिया। नुआपड़ा के एसपी जी.आर. राघवेंद्र ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।

क्या-क्या मिला डंप से?

तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और नक्सलियों द्वारा उपयोग की जाने वाली रोजमर्रा की सामग्री मिली है। बरामद सामग्रियों में शामिल हैं:

इसके अलावा राशन, महिलाओं की कॉस्मेटिक सामग्री, अंडरगारमेंट्स, बर्तन और दवाएं भी बरामद की गईं हैं, जो नक्सलियों के उपयोग के लिए रखी गई थीं।

Exit mobile version