Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

naxal encounter in bijapur: मुडवेंदी मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों के पश्चिम डिवीजनल कमेटी के सचिव ने जारी किया प्रेस नोट

naxal encounter in bijapur:

naxal encounter in bijapur:

naxal encounter in bijapur: छतीसगढ़ के बीजापुर से एक बार फिर नक्सल वाद की घटना सामने आई है. जिसमें पश्चिम डिवीजनल कमेटी के नक्सली सचिव ने नक्सलियों के मुडवेंदी मुठभेड़ को लेकर प्रेस नोट जारी किया है. जिसका सड़क पर विरोध कर रहे, जवानों और ग्रामीणों पर नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग की है.

फायरिंग से हुई मासूम बच्ची की मौत:


naxal encounter in bijapur: सड़क पर हुई फायरिंग के दौरान एक मासूम बच्ची सोढ़ी बामन की मौत हो गई है. जिसमें उसकी मां सोढ़ी मासे घटना के दौरान घायल हो गई है. इसके साथ ही प्रेस नोट की सूचना के मुताबिक इसमें दो जवान भी घायल हुए है जिसका अभी इलाज चल रहा है.इस घटना की सूचना पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर दिया है. जिसके क्रॉस फायरिंग की घटना में मासूम बच्ची की मौत की सुचना,और उसकी मां के घायल होने की जानकारी दी हैं.

naxal encounter in bijapur: वहीं नक्सली नेता ने इस कांड में शामिल जवानों को सजा दिलाने की मांग की है. सूत्रों के मुताबिक ये घटना जंगल में मुडवेंदी पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के चलते हुई है.जिसमें एक 6 महीने की मासूम बच्ची की भी मौत हो गई है. इसके साथ ही DIG के 2 जवान भी घायल हुए हैं.

Exit mobile version