बीजापुर में नक्सलियों का IED ब्लास्ट, BDS का जवान गंभीर रूप से घायल, रायपुर एयरलिफ्ट

Bijapur छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में मंगलवार को नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर एक बार फिर अपनी कायरता दिखाई। कोड़ेपाल नाले के पास हुए इस विस्फोट में बम डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) के एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। जवान के दोनों पैरों में गंभीर चोट आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन की टीम एरिया डोमिनेशन ड्यूटी पर निकली थी। जैसे ही टीम कोड़ेपाल नाले के पास पहुंची, पहले से प्लांट किए गए प्रेशर IED में विस्फोट हो गया। विस्फोट की चपेट में आकर BDS का जवान बुरी तरह जख्मी हो गया।

घायल जवान को तत्काल बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए हेलिकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया है। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।

You May Also Like

More From Author