Naxal News : आज सुबह छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ कोयलीबेड़ा इलाके के हूरतराई जंगलों में हुई थी। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है।
सुरक्षाबलों को नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए 3 नक्सलियों को मार गिराया।
सर्चिंग अभियान के दौरान इलाके से हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने 2 हथियार बरामद किए हैं, जिनमें एक 12 बोर की राइफल और एक देशी कट्टा शामिल है।
यह मुठभेड़ छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।