Naxalite encounter in Bijapur : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को ढेर कर भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं।
इस ऑपरेशन में दो जवान शहीद हुए हैं, जिनकी शहादत को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नमन किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा,
“नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में सुरक्षा बलों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता हासिल की है। इस अभियान में 31 नक्सलियों को मार गिराने के साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक जब्त किए गए हैं।”
शाह ने यह भी दोहराया कि 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त किया जाएगा। उन्होंने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि “देश इन वीर जवानों का सदा ऋणी रहेगा।”