नक्सलियों ने ITBP कैंप पर किया हमला, जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र में स्थित इराकभट्टी ITBP कैंप पर आज शाम नक्सलियों ने देशी बीजीएल से हमला कर दिया। नक्सलियों ने 4 बीजीएल दागे, जिनमें से सिर्फ एक ही फटा।

इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। कैंप में मौजूद जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों पर जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के डर से नक्सली मौके से भाग निकले।

सूत्रों के अनुसार, नक्सलियों ने यह हमला इसलिए किया क्योंकि वे इलाके में बढ़ते विकास कार्यों से बौखलाए हुए हैं। कोहकमेटा से इराकभट्टी होते हुए कुतुल तक पक्की सड़क और नालों में पुल का निर्माण तेजी से चल रहा है। साथ ही, नियद नेल्ला नार योजना के तहत सभी कैंप के करीबी 5 गांवों को सभी सरकारी योजनाओं का प्राथमिकता से लाभ मिल रहा है।

पुलिस और सुरक्षाबल के जवान इलाके में लगातार सर्चिंग ऑपरेशन चला रहे हैं। जवानों ने सर्चिंग अभियान में कई बड़े नक्सलियों को ढेर कर दिया है। सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सली भी आत्मसमर्पण कर रहे हैं।

You May Also Like

More From Author