ड्यूटी पर तैनात जवानों पर नक्सलियों ने किया हमला, 2 जवान गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के जगरगुंडा साप्ताहिक बाजार में ड्यूटी पर तैनात जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। इस हमले में दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल जवानों, करतम देवा और सोढ़ी कन्ना, को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार, यह हमला आज सुबह हुआ जब जवान बाजार में अपनी ड्यूटी कर रहे थे। नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने इस वारदात को अंजाम दिया, जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन जारी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नक्सली हमले के दौरान जवानों से उनके हथियार, जिनमें एक AK-47, एक SLR, और गोलाबारूद शामिल हैं, लूट लिए गए हैं।

You May Also Like

More From Author