बीजापुर में नक्सलियों ने थाना प्रभारी के वाहन को IED से उड़ाया, दोनों पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने मंगलवार को एक बार फिर पुलिस को निशाना बनाते हुए थाना प्रभारी के वाहन को IED विस्फोट से उड़ाने की कोशिश की। हालांकि, इस हमले में थाना प्रभारी और उनके साथ सवार एक आरक्षक बाल-बाल बच गए।

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि यह घटना फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुटरू-फरसेगढ़ मार्ग पर सोमनपल्ली गांव के पास हुई।

जानकारी के अनुसार, फरसेगढ़ थाना प्रभारी आकाश मसीह मंगलवार सुबह अपने वाहन में सवार होकर बीजापुर जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए थे। उनके साथ एक आरक्षक भी सवार था। जब वे सोमनपल्ली और रानीबोदली के बीच गन्नम नाला के पास पहुंचे, तभी नक्सलियों ने सड़क के किनारे लगाए गए IED विस्फोट कर दिया।

विस्फोट में थानेदार के वाहन का सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, बख्तरबंद वाहन होने और समय रहते आरक्षक द्वारा सावधानी बरतने के कारण थाना प्रभारी और आरक्षक दोनों ही बाल-बाल बच गए।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

यह घटना जिले में नक्सलियों द्वारा पुलिसकर्मियों को निशाना बनाए जाने की एक और वारदात है। इससे पहले भी नक्सली कई बार पुलिसकर्मियों पर हमले कर चुके हैं।

You May Also Like

More From Author