Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

Bijapur : नक्सलियों ने किया बंद का आह्वान, पर्चा जारी कर दी धमकी

Bijapur

Bijapur

Bijapur : बस्तर में नक्सलियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आज बीजापुर में बंद का आह्वान किया है। 4 दिन पहले पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन द्वारा जारी पर्चे में दुकानें खोलने और गाड़ियां चलाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

नक्सलियों के बंद के मद्देनजर बस्तर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। नक्सली पर्चे में आरोप लगाया गया है कि बीजेपी सरकार के आने के बाद बीजापुर में पुलिस ने 3 महीने में 15 आदिवासी ग्रामीणों को मारा है। आदिवासियों के खिलाफ नरसंहार जारी है।

नक्सली लीडर का कहना है कि प्रदेश में बीजेपी सरकार के आने के बाद से सैकड़ों कैम्प खोले गए हैं। बस्तर के जल-जंगल-जमीन को कार्पोरेट घरानों को बेचा जा रहा है और आदिवासियों को बाहर करने की रणनीति बनाई जा रही है।

नक्सलियों के बंद को देखते हुए बीजापुर पुलिस अलर्ट है। लोकसभा चुनाव से पहले नक्सली कोई बड़ी वारदात न कर पाए, इसके लिए हर रोज जवानों को सर्च ऑपरेशन पर भेजा जा रहा है। 3 दिन पहले नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने 3 नक्सलियों को ढेर किया था।

Exit mobile version