बलरामपुर। एक ओर जहां छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन चल रहा है, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा पर माओवादियों ने खौफनाक वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है। नक्सलियों ने विकास कार्य को बाधित करने के इरादे से सड़क निर्माण में लगे एक बेकसूर मुंशी की निर्मम हत्या कर दी और निर्माण कार्य में प्रयुक्त मशीनरी को भी आग के हवाले कर दिया।
घटना बलरामपुर जिले से सटे महुआडांड थाना क्षेत्र के ओरसापाठ गांव की है, जहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। नक्सलियों ने निर्माण स्थल पर ड्यूटी कर रहे मुंशी को पकड़कर बेरहमी से मार डाला और वहां खड़ी JCB मशीन को जला दिया।
इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। बलरामपुर पुलिस तुरंत अलर्ट मोड पर आ गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मुंशी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।