Raipur : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में सोमवार को आयोजित कैबिनेट बैठक में नवा रायपुर सहित प्रदेश में विकास कार्यों को गति देने के लिए 15 महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इन निर्णयों में विशेष रूप से नवा रायपुर में निवेश प्रोत्साहन और जमीन खरीदी पर छूट का ऐलान किया गया है, जिससे इस क्षेत्र को एक प्रमुख व्यावसायिक एवं औद्योगिक केंद्र के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है।
सरकार ने नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRDA) को निजी भूमि क्रय के लिए 31 मार्च 2026 तक मुद्रांक शुल्क में छूट देने का निर्णय लिया है। यह छूट परियोजनाओं के लिए आपसी करार के तहत भूमि क्रय पर लागू होगी, जिससे निवेशकों के लिए आर्थिक रूप से अनुकूल वातावरण तैयार होगा और नवा रायपुर में तेजी से विकास हो सकेगा।
इसके अतिरिक्त, कैबिनेट ने नवा रायपुर अटल नगर में रोजगार एवं बसाहट को बढ़ावा देने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य सेवाएं, शैक्षणिक संस्थान, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इलेक्ट्रिकल उद्योगों के विकास के लिए विशेष रियायती प्रीमियम दर पर भूखंड आबंटन का भी निर्णय लिया है। इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र में रोजगार सृजन और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाना है।