NEET UG Re-Exam : आज 1563 छात्र देंगे परीक्षा, छत्तीसगढ़ के इन 6 शहरों में बनाए गए सेंटर

रायपुर : आज 23 जून को NEET UG का री-एग्जाम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। यह परीक्षा उन 1563 छात्रों के लिए आयोजित की गई थी जिन्हें NEET रिजल्‍ट में ग्रेस मार्क्‍स मिले थे। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक चली।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बालोद सहित अन्य 4 राज्यों के शहरों में भी यह परीक्षा आयोजित की गई। इन केंद्रों पर राज्य के 609 छात्रों ने NEET UG का री-एग्जाम दिया।

NEET UG परीक्षा में विवाद के चलते यह री-एग्जाम कराना पड़ा था। केंद्र सरकार ने NEET-UG एग्जाम में कथित अनियमितताओं के मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। इस विवाद के बीच शनिवार रात को केंद्र ने NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार सिंह को हटा दिया था। अब प्रदीप सिंह खरोला को नया डीजी नियुक्त किया गया है।

इन 6 शहरों में हो रहा है एग्जाम

बालोद (छत्तीसगढ़)
दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़)
सूरत (गुजरात)
मेघालय (मेघालय)
बहादुरगढ़ (हरियाणा)
चंडीगढ़

You May Also Like

More From Author