जिला अस्पताल की लापरवाही, नवजात बच्चों की हुई अदला-बदली

बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिला अस्पताल में प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां डिलीवरी के बाद दो नवजात शिशुओं की अदला-बदली हो गई। जिस महिला ने बेटी को जन्म दिया था, उसे बेटा सौंप दिया गया, जबकि जिसे बेटा हुआ था, उसे बेटी दे दी गई। इस गलती का खुलासा होते ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया।

कैसे हुई अदला-बदली?

जानकारी के अनुसार, दोनों नवजात शिशुओं को जन्म के बाद ऑक्सीजन की कमी के चलते SNCU (स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट) वार्ड में भर्ती किया गया था। जब नर्स ने एक नवजात को ऑक्सीजन सपोर्ट से हटाकर वापस लौटाने के लिए गेट पर पहुंचाया, तो वहां एक लड़की के माता-पिता मौजूद थे। नर्स ने गलती से उन्हें बच्चा सौंप दिया।

इस गलती का खुलासा लगभग 10 घंटे बाद हुआ, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। स्थिति बिगड़ती देख प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा और डीएनए व अन्य दस्तावेजों के आधार पर दोनों महिलाओं को उनके सही नवजात शिशु वापस सौंपे गए।

डॉक्टर ने मानी लापरवाही

ड्यूटी डॉक्टर मौनीष गुप्ता ने इस घटना को गंभीर लापरवाही करार देते हुए अस्पताल कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी है। अब सवाल यह उठता है कि क्या भविष्य में ऐसी लापरवाही दोबारा होगी, या फिर अस्पताल प्रबंधन इस पर सख्ती से लगाम लगाएगा?

You May Also Like

More From Author