Khandwa : देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लग चुकी है। चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है, लेकिन चुनावी आचार संहिता से कुछ नेता अब भी बेखबर हैं। ऐसा ही एक मामला खंडवा से सामने आया, जहां यातायात पुलिस ने एक भाजपा नेता का चालान काट दिया।
दरअसल, ट्रैफिक पुलिस ने शहरभर में चालानी कार्रवाई करते हुए 40 वाहन चालकों के चालान काटे और 23900 से ज्यादा का जुर्माना वसूला। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार नागचून रोड से गुजरने वाली कार की नंबर प्लेट पर भाजपा के चिह्न के साथ नगर पंचायत उपाध्यक्ष लिखा था। जिसे देख रोका गया और फिर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 500 रुपए का चालान काटा गया। चालान कंचन सिंह निवासी सांवेर जिला इंदौर के नाम से काटा है। इतना ही नहीं पुलिस ने उसी समय कार पर लगी पदनाम की प्लेट भी हटवाई।
यह घटना चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन का एक स्पष्ट मामला है। आचार संहिता के तहत, कोई भी राजनीतिक दल या नेता चुनाव प्रचार के लिए सरकारी पदनाम या सुविधाओं का उपयोग नहीं कर सकता है।