Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर वासियों के लिए अच्छी खबर,रायपुर पुलिस लायी है नया एप,तो अब ट्रैफिक से जुड़ी सभी जानकारियां अब आपके फोन पर

रायपुर। रायपुर वासियों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक नया एप लांच किया है, जिसमें लोगों को ट्रैफिक, आईटीएमएस कम्प्लेन और क्यूआर स्कैन की सुविधा दी जा रही है। इस सुविधा के विस्तार के साथ ट्रैफिक अव्यवस्था से जुडी समस्याओ का समाधान करने की पहल ट्रैफिक पुलिस द्वारा की जा रही है। जी हाँ अब ट्रैफिक पुलिस मोर रायपुर एप के माध्यम से हेल्प ट्रैफिक सुविधा की शुरुवात करने जा रही है। इसकी सुविधाएं लोगों को जल्द ही मिलने लगेगी।

इसका मोड्यूल एप में अपडेट कर दिया गया है। इसके माध्यम से शहरवासी ट्रैफिक व्यवस्था से जुड़ी जानकारी व शिकायत आसानी से कर पाएंगे । मोर रायपुर के हेल्प ट्रैफिक सुविधा में व्हीकल टोइंग पुलिस, व्हीकल टो सर्च, लाइव ट्रैफिक, क्यूआर स्कैन और आईटीएमएस कम्प्लेन जैसी सुविधाएं दी जा रही है. जिसमे आप Adaptive Traffic Control System (ATCS), इमरजेंसी कॉल बॉक्स, पब्लिक अनाउंसमेंट, Variable Messaging Display (VMD), व स्मार्ट पोल से सम्बंधित शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

इसके साथ ही इमरजेंसी कंप्लेंट नंबर की भी जानकरी दी गई है। यह नंबर +917714320200 है। जिसपर कॉल करके ट्रैफिक व्यवस्था से जुड़ी शिकायत की जा सकेगी। इस एप के माध्यम से लोग ट्रैफिक सी जुड़ी सभी जानकारी आसानी से प्राप्त कर पाएंगे , और लोगो को बार – बार थाने के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Exit mobile version