Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर से देश के पांच प्रमुख शहरों के लिए जल्द शुरू होंगी हवाई सेवाएं

Raipur: छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों के लिए नवंबर से एक बड़ी सौगात आने वाली है। रायपुर से देश के पांच प्रमुख शहरों जयपुर, राजकोट, सूरत, पटना और विशाखापट्टनम के लिए हवाई सेवाएं शुरू हो सकती हैं। विमानन कंपनियां इन शहरों के लिए फ्लाइट सेवाओं को लेकर विचार कर रही हैं और ट्रैवल एजेंटों से क्षेत्र में यात्री संख्या का आकलन कर रही हैं। रायपुर से अहमदाबाद के लिए उड़ान सेवा पहले ही शुरू हो चुकी है।

ट्रैवल एजेंटों के अनुसार, जयपुर के लिए विंटर सीजन का शेड्यूल तय हो चुका है। राजकोट और सूरत के लिए संभावनाएं तलाशी जा रही हैं, जबकि 13 नवंबर से विस्तारा एयरलाइंस की उड़ान एयर इंडिया द्वारा संचालित होने के साथ विशाखापट्टनम के लिए उड़ान सेवा शुरू होने की उम्मीद है। ट्रैवल कंपनी व्यास हॉलीडेज के संचालक कीर्ति व्यास ने बताया कि उन्होंने विमानन कंपनियों को इन शहरों के लिए उड़ानें शुरू करने के लिए पत्र लिखा है, और उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया भी मिली है।

27 अक्टूबर से शुरू होंगी पुणे और चेन्नई की उड़ानें

इंडिगो एयरलाइंस 27 अक्टूबर से रायपुर से पुणे और चेन्नई के लिए उड़ान सेवाएं शुरू कर रही है। फ्लाइट क्रमांक 6E6137 चेन्नई से रायपुर दोपहर 1:35 बजे उड़ान भरेगी और 3:20 बजे रायपुर पहुंचेगी। वहीं, फ्लाइट क्रमांक 6E6138 रात 8:25 बजे रायपुर से चेन्नई के लिए रवाना होगी और 10:15 बजे चेन्नई पहुंचेगी।

इसके अलावा, फ्लाइट क्रमांक 6E6895 दोपहर 3:50 बजे रायपुर से पुणे के लिए उड़ान भरेगी और शाम 5:35 बजे पुणे पहुंचेगी। वापसी में फ्लाइट क्रमांक 6E6905 पुणे से शाम 6:15 बजे उड़ान भरेगी और 7:55 बजे रायपुर पहुंचेगी।

इस नई सेवा से छत्तीसगढ़ के यात्रियों को देश के विभिन्न प्रमुख शहरों तक कनेक्टिविटी में आसानी होगी, जिससे यात्रा की सुविधा और गति में सुधार होगा।

Exit mobile version