Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

बस्तर मेडिकल कॉलेज से चौंकाने वाली घटना: नवजात को सुरक्षाकर्मी के हवाले कर महिला फरार

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में एक महिला अपने नवजात शिशु को बाथरूम जाने का बहाना बनाकर सुरक्षाकर्मी के हवाले कर फरार हो गई। सुरक्षाकर्मी ने काफी देर तक महिला का इंतजार किया, लेकिन जब वह वापस नहीं लौटी तो पुलिस को सूचना दी गई और नवजात को तत्काल एनआईसीयू में भर्ती कराया गया।

CCTV फुटेज से खुलासा

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दो महिलाएं एक बड़े बच्चे और नवजात को लेकर अस्पताल आती दिख रही हैं। बाद में दोनों महिलाएं अस्पताल से बाहर जाती भी नजर आ रही हैं। फिलहाल पुलिस इन दोनों की तलाश में जुट गई है और अलग-अलग एंगल से जांच की जा रही है।

सुरक्षाकर्मी को दिया बहाना

जानकारी के मुताबिक, अस्पताल पहुंची महिला ने पहले वार्ड का हाल देखा और फिर गायनिक वार्ड के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी को नवजात सौंप दिया। उसने कहा कि वह बाथरूम जा रही है, लेकिन वापस नहीं लौटी। सुरक्षाकर्मी ने बच्ची को सुरक्षित रखते हुए तत्काल मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन और पुलिस चौकी को दी।

पुलिस जांच जारी

पुलिस का कहना है कि नवजात पूरी तरह सुरक्षित है और उसे देखरेख के लिए एनआईसीयू में भर्ती कराया गया है। वहीं, फरार महिला की तलाश जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि नवजात उसी महिला का है या किसी और का। हर संभावना और एंगल से मामले की पड़ताल की जा रही है।

Exit mobile version