Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

रायपुर दक्षिण के नव निर्वाचित विधायक सुनील सोनी ने ली शपथ

Sunil Soni

Sunil Soni

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज रायपुर दक्षिण उपचुनाव के नव निर्वाचित विधायक सुनील सोनी ने विधायक पद की शपथ ली। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, मंत्रीगण और कई विधायक मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं ने विधायक सुनील सोनी को उनकी प्रचंड जीत और नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं। डॉ. रमन सिंह ने कहा, “सुनील सोनी विधानसभा में क्षेत्र की जनता की आवाज को बुलंद करेंगे और उनके हितों के लिए काम करेंगे।”

छत्तीसगढ़ी राजभाषा को बढ़ावा देने पर जोर

समारोह के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ी राजभाषा के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसे बढ़ावा देने के लिए प्राथमिक शिक्षा और सरकारी कार्यों में इसके उपयोग को प्रोत्साहित कर रही है।

शीतकालीन सत्र और कांग्रेस की मांग

डॉ. रमन सिंह ने शीतकालीन सत्र की तैयारियों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि 16 से 20 दिसंबर के बीच आयोजित सत्र में प्रदेश की मुख्य समस्याओं का समाधान निकालने पर जोर दिया जाएगा।

इस बीच, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सत्र की तारीख बदलने की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए विधायकों को समय चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ने इस पर स्पष्ट किया कि सत्र 4 दिन का होगा, और 18 दिसंबर को अवकाश रहेगा।

Exit mobile version