Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

PPE किट पहनकर भीख मांगने उतरे NHM कर्मचारी, अनिश्चितकालीन हड़ताल से चरमराई स्वास्थ्य सेवाएं

मनेंद्रगढ़। नियमितीकरण और अन्य मांगों को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार जारी है। बुधवार को कर्मचारियों ने अनोखे अंदाज में विरोध जताते हुए PPE किट पहनकर बाजार में भीख मांगी।

ये वही PPE किट हैं, जो कोरोना काल में फ्रंटलाइन वर्कर्स ने इस्तेमाल की थीं। कर्मचारियों ने हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगी और शासन-प्रशासन को कोरोना काल में किए गए अपने योगदान की याद दिलाई।

कर्मचारियों का कहना है कि यदि सरकार बजट का अभाव बता रही है तो वे भीख मांगकर फंड इकट्ठा करेंगे और उसे मनी ऑर्डर के जरिए सरकार को भेजेंगे।

स्वास्थ्य व्यवस्था पर असर

NHM कर्मचारियों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो गई हैं। कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना काल में उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर काम किया, लेकिन आज उनके नियमितीकरण और अन्य जायज मांगों को अनसुना किया जा रहा है।

ये हैं एनएचएम कर्मचारियों की मांगें

Exit mobile version