पुलिस दल पर हमले की साजिश नाकाम, क्या नक्सली अब कमजोर पड़ रहे हैं?

रायपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नक्सल नेटवर्क पर एक और बड़ा प्रहार करते हुए मंगलवार को माओवादियों के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी लंबे समय से सीपीआई (माओवादी) की कुयेमारी एरिया कमेटी के नक्सलियों को सहायता पहुंचा रहे थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अनीश खान उर्फ अन्नू खान उर्फ अज्जू खान, अनिल कुमार नेताम, जयसिंह हिडको और रघुवीर शामिल हैं। जांच में सामने आया है कि इन आरोपियों ने कांकेर जिले के मुजालगोंडी गांव के पास पुलिस दल पर हमला करने जा रहे नक्सलियों के लिए रहने-खाने की व्यवस्था की थी। साथ ही, उन्हें विस्फोटक और डेटोनेटर जैसी आपत्तिजनक सामग्री भी मुहैया कराई थी।

इसके अलावा, जांच में यह भी पता चला है कि कुयेमारी क्षेत्र में सक्रिय सीपीआई (माओवादी) के सदस्य डीवीसी सोनू और डीवीसी प्रसाद ने पुलिस दल पर हमले और राज्य में चुनाव बहिष्कार की योजना बनाई थी। हालांकि, हमले से पहले ही सुरक्षा बलों ने दोनों सशस्त्र कैडरों को गिरफ्तार कर लिया था।

गौरतलब है कि एनआईए ने यह मामला फरवरी 2023 में स्थानीय पुलिस से अपने हाथ में लिया था। संस्था ने अगस्त 2024 में दो आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था और अपनी जांच जारी रखे हुए है।

You May Also Like

More From Author