रायपुर के मौदहापारा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब एक नाइजीरियन युवक ने मोबाइल दुकान से फोन लूट लिया और वहां से फरार हो गया। घटना के दौरान आरोपी ने दुकान संचालक और उनके बेटे के साथ मारपीट की, जबकि भागते समय कार से राहगीरों और वाहनों को टक्कर मारकर अफरा-तफरी मचा दी।
जानकारी के अनुसार, नाइजीरियन युवक मोबाइल की मरम्मत के लिए दुकान पर आया था। मरम्मत के बाद जब दुकानदार ने भुगतान मांगा, तो युवक ने बिना पैसे दिए फोन छीन लिया और भाग गया। विरोध करने पर उसने दुकानदार और उसके बेटे को भी पीटा।
भागते समय आरोपी कार में सवार होकर कई राहगीरों और वाहनों को टक्कर मारते हुए फरार हुआ। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने कार का पीछा कर उसमें सवार एक अन्य नाइजीरियन युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपी अब भी फरार है और उसकी तलाश जारी है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पीड़ित दुकानदार और अन्य लोग मौदहापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करा चुके हैं।