Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

देशभर में बढ़ रहे कोरोना केस, लेकिन छत्तीसगढ़ फिलहाल सुरक्षित… प्रशासन ने दी सतर्कता बरतने की सलाह

रायपुर। देशभर में जहां कोरोना वायरस के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है, वहीं छत्तीसगढ़ में अभी तक एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। रायपुर में कोरोना के मरीज मिलने की खबरों को अफवाह करार देते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल राज्य पूरी तरह सुरक्षित है।

अफवाहों से बचें, राज्य में नहीं मिला कोई कोरोना मरीज

राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के नोडल अधिकारी खेमराज सोनवानी ने बताया कि “अभी तक छत्तीसगढ़ में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। रायपुर लैब में भी पुष्टि की गई है कि कोई पॉजिटिव केस दर्ज नहीं हुआ है।”

मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा, “कोई भी केस सामने नहीं आया है, लेकिन हम पूरी तरह सतर्क हैं और विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं।”

अस्पतालों में की जा रही है तैयारी

डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने बताया कि “फिलहाल कोई मरीज नहीं है, लेकिन इलाज व्यवस्था, दवा, ऑक्सीजन, पीपीई किट और सैंपल जांच की सुविधा पूरी तरह से दुरुस्त की जा रही है। जरूरत पड़ने पर अलग से कोरोना वार्ड भी बनाया जाएगा।”

कोरोना के लक्षणों को पहचानें:

बचाव के लिए अपनाएं ये सावधानियां:

Exit mobile version