काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भी ‘नो टच पॉलिसी’ लागू होने की संभावना है। काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर ट्रस्ट द्वारा शुरू की गई इस नई व्यवस्था के तहत, सुरक्षाकर्मी सनातनी पोशाक में श्रद्धालुओं को बिना छुए गर्भगृह से बाहर निकालने में मदद करते हैं।
यह व्यवस्था श्रद्धालुओं को काफी राहत दे रही है और उनका स्वागत भी हो रहा है। उज्जैन में भी महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है, और ‘नो टच पॉलिसी’ लागू करने से दर्शन व्यवस्था में सुधार हो सकता है।
बता दें कि भारत में केवल गुरुद्वारों में ही ऐसी व्यवस्था है जहां श्रद्धालुओं को बिना धक्का दिए आगे बढ़ाकर दर्शन कराए जाते हैं। सनातनी मंदिरों में अक्सर श्रद्धालुओं को धक्का देकर आगे बढ़ाया जाता है।