Janjgir-Champa: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटे निर्वाचन अधिकारियों ने 31 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ये कर्मचारी 3 अप्रैल को आयोजित मतदान दल के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित पाए गए थे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 से 4 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा था। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों में 14 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय क्रमांक 01 जांजगीर, 07 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय अकलतरा और 10 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सारागांव से थे।
यह नोटिस कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जारी किया गया है। इन कर्मचारियों को 7 दिनों के अंदर अपना स्पष्टीकरण जमा करना होगा।