रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में अंदरूनी विवाद तेज हो गया है। पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज पर सवाल उठाने के बाद उन्हें अनुशासनहीनता का नोटिस जारी किया गया है। कांग्रेस ने तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है, अन्यथा जुनेजा पर निलंबन की कार्रवाई हो सकती है।
क्या बोले कुलदीप जुनेजा?
पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव में केवल आकाश तिवारी के लिए टिकट मांगा था, जो नहीं मिला। अब आकाश तिवारी निर्दलीय चुनाव जीतकर पार्षद बन गए हैं। जुनेजा ने साफ कहा कि उन्होंने हाईकमान को पत्र लिखा है और जल्द ही प्रदेश नेतृत्व में बदलाव होगा।
राजनांदगांव में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भागवत साहू का इस्तीफा
कांग्रेस में अंदरूनी कलह और बढ़ गई जब राजनांदगांव जिला कांग्रेस अध्यक्ष भागवत साहू ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू पर जिला पंचायत चुनाव में अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया। प्रेस वार्ता में उन्होंने “कांग्रेस मुक्त साहू समाज” की घोषणा भी कर दी।
नवाज खान पर बागी प्रत्याशी को समर्थन देने का आरोप
भागवत साहू ने पूर्व जिला अध्यक्ष नवाज खान पर धनबल और बाहुबल के जरिए कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी को हराने का आरोप लगाया। उनका दावा है कि नवाज खान ने बागी प्रत्याशी अंगेश्वर देखमुख को जिताने में मदद की। इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।