Site icon India & World Today | Latest | Breaking News –

एनकाउंटर में मारा गया झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साव

रायपुर। झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर अमन साव पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। घटना उस वक्त हुई जब रांची पुलिस उसे रायपुर जेल से झारखंड लेकर जा रही थी। रास्ते में रामगढ़ के पास अमन गैंग के सदस्यों ने पुलिस काफिले पर बम से हमला कर दिया

हमले के दौरान अमन साव ने पुलिस की इंसास राइफल लूट ली और भागने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत उसका पीछा किया, लेकिन अमन के साथियों ने फिर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में अमन साव ढेर हो गया, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है।

घटना के बाद इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और पुलिस अमन गैंग के फरार सदस्यों की तलाश में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को पहले से अमन साव के भागने की आशंका थी, इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

अमन साव पर हत्या, लूट और रंगदारी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज थे। फिलहाल पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version